बॉलिवुड ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस हर दिन अपने नए-नए अवतार से फैंस को चौंकाती ही जा रही है। अपनी युनीक पर्सनालिटी को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्वशी रौतेला अपने पोस्ट्स से फैंस को चौंकाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। चाहे उनका मड बाथ हो, या चमकदार गहनें, कातिलाना तस्वीरें, या फिर जिम में उनका पसीना बहाना, फैंस उनकी हर अदा को बेहद पसंद भी करते हैं और सराहते भी हैं। अब उर्वशी ने एक और बार फैंस चौंका दिया है। साथ ही उन्होंने फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर देश के महान एथलीट स्व. मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि(tribute) दिया है।उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो 15 किलो के केटलबेल के साथ बैलेंस बनाती देखी जा सकती हैं। इस दौरान वीडियो में देश के महान धावक स्व. मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म का गाना ‘जिंदा’ सुनाई दे रहा। ये अपने आप में काफी हिम्मत बढ़ाने वाला गाना है जिसे सुनकर जिंदादिली का एहसास होने लगता है। शायद उर्वशी भी कुछ यही करने की कोशिश कर रही हैं। अपनी हिम्मत बढ़ाने के लिए उर्वशी मिल्खा सिंह का गाना सुन रही हैं। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में भी लिखा है- “हमारे देश के लिए एक यादगार क्षति। मिल्खा सिंह सर की अविश्वसनीय विरासत दुनिया भर के एथलीटों को प्रेरित करती रहेगी। 15 किलोग्राम केटलबेल बैलेंसिंग कोर वॉक”। उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को करीब 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का हाल ही में ‘डूब गए’ (Doob Gaye) सॉन्ग रिलीज हुआ था। अभी भी इस सॉन्ग को खूब देखा-सुना जाता है। उर्वशी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इसमें ‘द ब्लैक रोज’, ‘थ्रितुत्तु पयाले 2’ और वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ शामिल हैं। इसके अलावा वह मिस्र के मशहूर सिंगर मोहम्मद रमदान के साथ उनकी म्यूजिक एल्बम ‘वर्साचे’ में भी नजर आएंगी। इससे पहले उनकी फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है।