इस दौरान एक आदमी स्टेज की ओर बढ़ता है और उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश करता है. वीडियो में भी ये साफ दिख रहा है।

Live Performance: लाइव परफॉमेंस के दौरान एक फेमस गायिका के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा, इससे भी ज्यादा चर्चा का विषय ये है कि गायिका ने फिर क्या किया? पूरा सोशल मीडिया इस घटना के बाद सिंगर को जबरदस्त सपोर्ट कर रहा है।

सबसे पहले तो ये जान लीजिए की वीडियो में यूगांडा की फेमस महिला सिंगर वेरॉनिका (Veronica Luggya) दिख रही हैं. जो स्टेज पर लाइव परफार्मेंस दे रही हैं। लेकिन तभी वेरॉनिका को गुस्सा आता है और वो एक-दो नहीं कई बार उसके मुंह की ओर लात मारती हैं। इस दौरान उन्होन गाना नही रोका और गाती रहती हैं।