खतरो के खिलाड़ी टीवी शो की शूटिंग शुरू हो गई है। जिसके लिए इसके सभी कंटेस्टेंट कैप टाउन पहुंचे हुए हैं, जहां पहुंचकर सभी प्रतियोगी अपना दम खम दिखा रहे है। इस बार के सीज़न में बिग बॉस की रनरअप निक्की तंबोली भी अपना जलवा दिखाने पहुंची हुई हैं। ऐसे में निक्की तंबोली का बेहद धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। जहां वो वरुण के साथ वर्कआउट करते हुए देखी जा सकती है,और निक्की तंबोली ने इसमें ब्लैक कलर की बेहद ही सेक्सी और हॉट बिकनी पहनी हुई है। निक्की का यह अवतार बेहद ही ग्लैमरस है वही वरुण सूद भी अभी कमाल की बॉडी दिखाते हुए नजर आ रहे है। वायरल बहयानी (Viral bhayani) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे वरूण सूद निक्की तंबोली के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे है, निक्की बीच के साइड लेटी हुई है, जबकि वरुण उन्हें उठा कर वर्कआउट कर रहे है।
https://www.instagram.com/reel/CPP7rQ1j6qL/?utm_medium=copy_link
इससे पहले निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम पर वरुण सूद और विशाल सिंह के साथ भी फ़ोटो साझा की थी, इस भर खतरो के खिलाड़ी टीवी शो में श्वेता तिवारी और राहुल वैध भी अपना दम दिखातेनजर आएंगे।