सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉगी अपने मालिक के साथ नाश्ता हुआ नजर आया है जो वीडियो सोशल मीडिया पर तू पसंद भी किया जा रहा है। यह क्लिप केरल के चेर्तला का बताया जा रहा है, जिसमें Ardra Prasad बताया जा रहा है। जब यह महिला डांस करना शुरू कर दी है तो इनका पालतू कुत्ता mitu भी अपनी दो टांगों पर खड़ा होकर ताल से ताल मिला ना शुरू कर देता है।
इस वीडियो को फेसबुक पर 20 जून को अपलोड किया गया था। अपलोड होते ही वीडियो में फेसबुक पर तहलका मचा दिया और 5 लाख से ज्यादा व्यू बटोर लिए।

वीडियो में महिला एक लोकप्रिय धुन पर नाचते हुए नजर आती है और उसी के पीछे बंधा हुआ कुत्ता भी उसके ताल से ताल मिला ना शुरू कर देता है वह अपनी दो टांगों से खड़ा होकर नाचना शुरू कर देता है वह वीडियो के अंत में महिला डॉगी के पास जाकर उसे दुलार भी करती है।
इस वीडियोइस वीडियो पर काफी ज्यादा लोगों ने अपनी रिएक्शन दिए हैं कोई बोलता है कि कुत्ते को खोल देना चाहिए उसका मन भी डांस करने का कर रहा है तो कोई बोलता है दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है हमें बताइए कि आपको यह वीडियो कैसा लगा।