टीवी जगत की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए काफ़ी सुर्खिया बटौर रही हैं। निया शर्मा एक के बाद एक हॉट और ग्लैमर्स तस्वीरों को पोस्ट कर सोशल मीडिया पर काफ़ी गर्मी किए हुए हैं। हालांकि, निया को अपनी एक्टिविटी की वजह से कई बार ट्रोल भी किया गया है, लेकिन निया इन सबकी परवाह किए बिना और भी ज्यादा बोल्ड पिक्चर्स से ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती देखी जाती रही हैं। इसी कड़ी में निया का एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम वर्ल्ड में बडी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी कातिल कर देने वाली अदाएं बिखेरते हुए और अपने ट्रोलर्स को और अधिक जलाती हुई नजर आ रही हैं।
ग्लैमरस गर्ल निया शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक कातिलाना और बिंदास वीडियो पोस्ट डाली है। इसमें निया ने व्हाइट कलर की बैक ओपन क्रॉप टॉप और व्हाइट कलर की डेनिम जींस पहन कर छत पर इंग्लिश मूव्स करती देखी गई । निया का यह वीडियो देख उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं, तो वहीं ट्रोलर्स और भी ज्यादा गुस्से में आ गए हैं।
निया की वीडियो को खबर वर्तमान समय तक लगभग 2 लाख 37 हजार से भी ज्यादा लोग देख चूके हैं, और इसके साथ – साथ 2600 से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किए है , कॉमेंटसेक्शन में उन्हें हार्ट (❤️) और फायर (🔥)वाले इमोजी भी हमको देखने को मिल रहे हैं।
निया ने हाल ही में इसी ड्रेस को पहन कर अपनी और भी सिजलिंग हॉट तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन फोटोज में वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है । निया की इन फोटो पर भी जमकर लाइक्स और कमेंटस देखने को मिल रहे है।