जैफ बेजॉस और एलन मस्क के बीच स्पेस में हुए मारामारी के बारे में कौन नहीं जानता. इसी बीच उन दोनों की एक बेहद दुर्लभ तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर ट्विटर पर लोग पगला गए हैं.
दरअसल यह तस्वीर 2004 की है जब एलन मस्क और जेफ बेजोस एक साथ स्पेस प्रोग्राम के लिए बातचीत करने के लिए किसी रेस्टोरेंट में बैठे हुए हैं.
दोनों तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. जेफ बेजोस के हाथ में एक कप है, तो वही टेबल पर एक खूबसूरत पीला रंग का फूल भी दिख रहा है. दोनों काफी मजे में है.
अगर देखा जाए तो एक ही पिक्चर में लगभग 400 बिलियन डॉलर के मालिकों की फोटो बेहद दुर्लभ है. क्या आप भी चाहते हैं कि यह दोनों फिर से मिलकर दुनिया के लिए स्पेस में कुछ बड़ा करें तो कृपया कमेंट में जरूर अपनी राय लिखें.
1/ In 2004, Elon Musk and Jeff Bezos met for a meal to discuss space.
— Trung Phan 🇨🇦 (@TrungTPhan) March 1, 2021
It was one of their few in-person interactions.
The conversation they had perfectly captures the different approaches they’ve taken to space exploration.
Here’s the story 🧵 pic.twitter.com/g8hAsEj3d4
आइए अब आपको पढ़ाते हैं कि आखिर एलन मस्क ने इस दुर्लभ तस्वीर पर क्या कमेंट की है.
उन्होंने लिखा है “यह बेहद मुश्किल से विश्वास होता है की यह तस्वीर 17 साल पुरानी है”.
एलन मस्क के इस कमेंट पर आप क्या सोचते हैं कृपया कमेंट में जरूर बताइए.
Wow, hard to believe that was 17 years ago!
— Elon Musk (@elonmusk) March 21, 2021
Elon, this is a true story.
— Trung Phan 🇨🇦 (@TrungTPhan) March 21, 2021
Bought a Model 3 after you replied to a tweet in September.
Can we get more Superchargers in Vancouver? LOL https://t.co/IkVAmFRbvh